झारखंड में बढ़ रहे अपराधियों की हिम्मत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अपराधी अब सीधे राज्य के मुखिया को धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। दो दिन पूर्व ईमेल के जरिये मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि यह धमकी झारखंड के एक शिक्षित वर्ग के व्यक्ति ने ई-मेल से भेजा है। वह व्यक्ति रांची से आसपास के जिला का रहने वाला है।
सूत्रों ने बताया कि मामला 2 दिन पूर्व का है। इस मामले में स्पेशल ब्रांच की टीम ने सीआईडी को लिखित शिकायत दी है। साइबर थाना के डीएसपी सुमित के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। साइबर थाना की टीम प्रयासरत है। जल्द ही ई-मेल भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीएम की सुरक्षा बढ़ाई गई, तैनात कर्मियों को मिले दिशा-निर्देश
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा में तैनात कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए है। साथ ही कहा है कि सीएम अगर कहीं भी बाहर जाते हैं तो उनको सुरक्षा घेरे में रखने का निर्देश दिया गया है। धमकी देने वाले ने सीएम को दो अलग-अलग मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है। धमकी मिलने के बाद रांची साइबर थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाना के पुलिस अधिकारी इसकी जांच में जुट गये हैं।