रांची, लगातार आठ दिनों तक होम क्वारंटीन पर रहने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को झारखण्ड मंत्रालय पहुंचे। जहां उन्हें अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से मेडिकल किट्स प्रदान किया गया।
गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ कोरोना पर विशेष समिक्षा बैठक की। जिस रफ्तार से पूरे झारखंड समेत राजधानी रांची में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, ये राज्य सरकार के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है। अगर जल्द ही कोरोना के संक्रमण पर काबू नही पाया गया तो राज्य की स्थिति और भी अधीक भयावह हो सकती है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही राज्य के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर और सत्ताधारी पार्टी के जेएमएम विधायक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें, जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके अधिकारियों को होम क्वारंटीन पर जाना पड़ा था। हालांकि इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।