लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम यूं तो 23 मई को आने वाला है लेकिन चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल का परिणाम सामने आया है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि अब की बार मोदी सरकार… बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करने जा रहा है और यह अनुमान इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक ही लगाया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक के सबसे बड़े सर्वे में 742,187 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है और इस खास सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 542 लोकसभा सीटों में से 339 और 365 सीटों के बीच मिलने जा रही हैं। इन सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुआ जिसका परिणाम 23 मई, 2019 को आएगा।
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पोल क्या कहता है –
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पोल के अनुसार UPA को इस चुनाव में 77 से 108 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, क्षेत्रीय और अन्य दलों को 69 से 95 सीट ही मिल सकती हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में NDA को 336 सीटें ही मिली थीं, जिनमें से अकेले बीजेपी ने ही 282 सीट में अपना परचम लहराया था। बता दें कि इस पोल के लिए प्रतिभागियों से रू-ब-रू इंटरव्यू लिए गए हैं। वहीं वर्ष 2019 की बात करें तो इस बार परिणाम राज्य के अनुसार काफी चौंका देने वाले होंगे। गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में करीब-करीब सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है।
अब इंतज़ार 23 मई, 2019 का है जब “दूध का दूध और पानी का पानी” हो जाएगा कि आखीर अब की बार किसकी सरकार???