लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के बाद ही समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान अपना आपा खो दिए और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं जया प्रदा के खिलाफ अपनी बेबाक टिप्पणी देकर वह सबकी नज़रों में गिर गए हैं।
ऐसे में जया प्रदा ने आजम खान की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा है कि – “इस बार आजम खान ने हद पार कर दी है… अब उनसे मेरा कोई नाता नहीं है और जिस तरह का व्यवहार आजम खान कर रहे हैं, रामपुर की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी”…
जया प्रदा ने आजम खान से किए यह सवाल –
हालांकि समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बयान के बाद से ही विवाद गरमा सा गया है। जया प्रदा ने आगे आजम खान से यह सवाल पूछते हुए कहा कि – “क्या उनके घर में मां या बीवी नहीं है, जो इस तरह के बयान दे रहे हैं…” साथ ही जया प्रदा ने यह भी कहा कि वह आजम खान की ऐसी टिप्पणियों से डरकर रामपुर छोड़कर भागने वाली नहीं हैं।
इतना ही नहीं, जया प्रदा ने यह भी सवाल किया कि – “महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी करने वाले आजम खान क्या अपने घर की महिलाओं के लिए भी ऐसे बयान देंगे…” यह सबकुछ कहने के बाद जया प्रदा ने आजम खान से अपने सभी रिश्ते खत्म करने का भी ऐलान कर दिया।
जया प्रदा का आजम खान को खुले में चुनौती –
जया प्रदा ने निडरता दिखाते हुए आजम खान से साफ कहा कि – “इस टिप्पणी से डरकर मैं रामपुर से नहीं जाऊंगी… उन्होंने खुले तौर पर आजम खान को चुनौती देते हुए कहा कि आजम खान तुमको हराकर रहूंगी और तब बताऊंगी जया प्रदा कौन है…”
आजम खान का विवाद से भरा टिप्पणी क्या था –
जया प्रदा को आजम खान के उस टिप्पणी पर गुस्सा आया जिसमें उन्होंने जया प्रदा को निशाना बनाते हुए कहा था कि – “जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया…उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है…”
गौरतलब है कि आजम खान के इसी बयान की आलोचना हर जगह हो रही है।