चुनाव की घड़ी जैसे जैसे पास आ रही हैं सारे पार्टी के लोग “हम नंबर वन… हम नंबर वन” बताने में जुटे हुए हैं। हालांकि नंबर वन तो वही कहलाएगा जिसे देश की जनता अपनो वोट देकर जीताएगी। हर एक व्यक्ति का वोट बहुत खास है और इस बार की जनता चुप नहीं है वह जानती है कि उसके लिए क्या सही होगा और क्या गलत…
लोग अब पहले से ज्यादा एडवांस हो गए हैं और वह अप अपने राय खुलकर सोशल मीडिया पर देते नज़र भी आ रहे हैं। ऐसा ही एक सोशल मीडिया है ट्विटर जहां लोग धड़ल्ले से अपने विचार और जीत किसकी होगी इसका एलान कर रहे हैं।